उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंदोलनकारी भगवंत सिंह की स्मृति में एक दिवसीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन - Ramlila Maidan kashipur

आंदोलनकारी भगवंत सिंह की स्मृति में सोमवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

kashipur
वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Mar 2, 2020, 5:08 PM IST

काशीपुर:पूर्व छात्र नेता और दिवंगत राज्य आंदोलनकारी भगवंत सिंह की स्मृति में सोमवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय पुरुष-महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप-2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में किया गया. जिसका शुभारंभ प्रदेश के खेल और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के खेलों से नशे की तरफ अग्रसर हो रहे युवाओं को बचाया जा सकता है.

प्रतियोगिता के आयोजक और वेटलिफ्टर राजीव चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन भगवंत सिंह लायंस क्लब के द्वारा किया गया है. इस एक दिवसीय पुरुष-महिला वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के साथ-साथ रेलवे, आर्मी, पुलिस और वन विभाग के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के वेटलिफ्टरों ने भी प्रतिभाग किया है. ये प्रतियोगिता दस विभिन्न भार वर्गो में आयोजित किया गया.

ये भी पढ़:हालात को हराकर रेखा ने लिखी कामयाबी की इबारत, PM ने कृषि कर्मण पुरस्कार से किया सम्मानित

इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि दिवंगत युवा छात्र नेता भगवंत सिंह का छात्र जीवन और उनका उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं को सदैव प्रेरित करती है. उन्होंने इस आयोजन के लिए स्वर्गीय भगवंत सिंह के परिवार को शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details