सितारगंज: किच्छा रोड स्थित गणेश मंदिर के पास एक 24 वर्षीय नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, परगना मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस मृतका के पति से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-किशोरी के साथ दुष्कर्म कर आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, बुधवार को सितारगंज गणेश मंदिर के पास रहने वाली एक नवविवाहिता दामिनी (24 वर्ष) पत्नी दीपक ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिस पर उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, सीओ सुरजीत कुमार और कोतवाल सलाउद्दीन मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे को लेकर पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दामिनी ने गृहक्लेश के चलते खुदकुशी की है. मृतका के परिजनों ने बताया कि अभी ढाई साल पहले ही मृतका की शादी हुई थी.