खटीमा: जमौर गांव में निकाह की रस्मों के दौरान नवनिवाहित जोड़े के ऊपर लोहे की टीन गिर गई. जिसके चलते पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद परिजनों ने घायल नव दंपति को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक खटीमा थाना क्षेत्र के गांव जमौर में शनिवार को अलीशेर का निकाह मेहनाज से हुआ था. रविवार को दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद की रस्में पूरी कर रहे थे इस दौरान घर की महिलाओं ने दूल्हे से घर पर बने टीन के छप्पर को डंडे से उठाने के लिए कहा. जैसे ही दूल्हे ने डंडे से छत पर लगी टीन हिलाई तो अचानक टीन नीचे खड़े दूल्हा-दुल्हन के ऊपर गिर गई. जिससे दूल्हा और दुल्हन बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.