काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम गांव में हरिशंकर मंदिर के पास गेंहू के खेत मे मिले नवजात शिशु के बेहतर इलाज के लिए काशीपुर के कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर जुटे हुए हैं. बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर आनन्द मोहन ने शिशु को शिवा नाम दिया है.
इसके साथ ही श्रीकृष्णा अस्पताल के एमडी डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने शिशु के इलाज का जिम्मा सम्भालते हुए उसके निःशुल्क इलाज किये जाने की घोषणा की है. अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन शिशु के पूर्णतः स्वस्थ होने तक सम्पूर्ण इलाज को निःशुल्क करेगा. उधर कृष्णा हॉस्पिटल में शिवा को देखने वालों और गोद लेने के इच्छुक दम्पति लगातार पहुंच रहे हैं. अब तक दर्जनभर से अधिक परिवार बच्चे को गोद लेने के लिए उनसे संपर्क कर चुके हैं.