काशीपुरः आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए काशीपुर आईआईएम (भारतीय प्रबंध संस्थान) में विकास प्रोग्राम लॉन्च किया गया. इस विकास कार्यक्रम में उद्यमी कारोबार की बुनियाद मजबूत करने को नए-नए गुर तो जानेंगे ही, साथ ही कॉरपोरेट सेक्टर में बिजनेस से जुड़े इंडस्ट्री उद्यमी भी ऊंचाइयों पर जाने का प्रशिक्षण ले सकेंगे. आईआईएम द्वारा आयोजित प्रोग्राम में जिले से कई बड़ी कंपनियों के एग्जिक्यूटिव इसका हिस्सा बनकर औद्योगिक जगत के बदलाव और आगे की रणनीतियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. 15 मार्च से शुरू हो रहे इस प्रोग्राम में तकरीबन दर्जन भर कंपनियों से 100 से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र के स्कार्टफार्म स्थित आईआईएम में फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप इससे पहले भी सक्षम और साहस प्रोग्राम के जरिये स्टार्टअप को प्रशिक्षित करती आ रही है. विकास कार्यक्रम विशेष तौर पर कॉरपोरेट सेक्टर को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है.
फीड के सीईओ शिवानन्द दास के अनुसार उधम सिंह नगर में सैकड़ों औद्योगिक इंडस्ट्री हैं. कंपनियों में उत्पादन, मार्केटिंग को बेहतर करने और मुनाफा बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इसका मुख्य मकसद इस सेक्टर में उद्यमिता को विकसित करना है, ताकि इंड्रस्ट्री में उपलब्ध संसाधनों से नए आयाम स्थापित किए जा सकें. इसमें 15 मार्च से शुरू हो रहे प्रोग्राम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, प्रशिक्षण 15 मई तक चलेगा.