रुद्रपुरः पुरानी रंजिश को लेकर बड़े भाई के बेटे व बेटियों ने अपने चाचा की लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई कर डाली. आरोप है कि इस दौरान भतीजे ने उसके पेट में तेज धारदार हथियार से हमला भी किया. जिससे पीड़ित के पेट में 6 टांके भी लगे हैं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बड़े भाई से बिजली के बिल के पैसे लेने गए बलवंत सिंह को उसी के भतीजों ने जम कर पिटाई कर दी. बाद में बलवंत के परिजनों को सूचना मिलने पर उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान उसके पेट में 6 टांके लगाए गए. वहीं, पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया गया कि पीड़ित बलवंत सिंह डिबडिबा सुभाष नगर बिलासपुर जिला रामपुर में रहता है. 3 मई की शाम 7.30 बजे लगभग पीड़ित अपने बडे़ भाई वीर सिंह के पास बिजली के बिल के पैसे मांगने ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर गया था. इस दौरान जैसे ही उनके घर के गेट पर पहुंचा, तो उसके सबसे बड़े भाई जोगेन्द्र सिंह के पुत्र रिन्कू व उसकी बहन सीमा कौर, गुन्नी और मां परमजीत सिंह कौर ने पुरानी रंजिश के चलते बलवंत के साथ गाली-गलौज की. घर के गेट पर बुरी तरह लाठी-डंडों से पिटाई भी की. जिसके बाद रिन्कू घर से धारदार हथियार लाया और उसके पेट में मार दिया. इस कारण वह बेहोश हो गया. आरोपी पीड़ित को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गये.