खटीमाः बनबसा बॉर्डर पर नेपाल से सैकड़ों लोग भारतीय आधार कार्ड के सहारे दाखिल हो रहे हैं. इसकी तस्दीक एक वायरल वीडियो से हो रही है. वायरल वीडियो में दो महिलाएं दिख रही हैं, जिनमें से एक महिला के पास भारतीय आधार कार्ड है और वो अपना मायका दिल्ली में बता रही है. साथ बैठी दूसरी महिला को वो अपनी ननद बता रही है, जिसके पास भारतीय आधार कार्ड नहीं है.
क्या कहते हैं नियम?
कोरोना काल में भारत-नेपाल की सीमा सील होने के बाद भारत सरकार द्वारा उन्हीं नेपाली नागरिकों को प्रवेश देने के आदेश हैं, जिनके पास भारतीय आधार कार्ड हो या वो नेपाली नागरिक जो भारत में अपना इलाज कराना चाहते हैं, इसके लिए उनको नेपाल के जिलाधिकारी से लिखित में परमिशन लेकर भारतीय बॉर्डर पर दिखाना होगा तभी प्रवेश मिलेगा. इन दोनों डॉक्यूमेंट्स के अलावा किसी अन्य डॉक्यूमेंट या किसी भी प्रकार से नेपाली नागरिक का प्रवेश भारत में अवैध है.
वहीं, सामने आये वीडियो में महिला अपना ससुराल नेपाल का बता रही हैं और दिल्ली जाने की बात कह रही हैं. उसके साथ मौजूद महिला व अन्य के पास कोई पहचान पत्र नहीं है. वो इतना कह रहे हैं कि बनबसा बॉर्डर के जरिए वो लोग नेपाल से भारत आए हैं और यहां आने के लिये उन्होंने कस्टम से अनुमति ली है. वीडियो में महिला भारतीय बॉर्डर पर तैनात किसी इंद्रजीत नाम के अधिकारी से परमिशन लिए जाने की बात कह रही है.
अब सवाल ये है कि जब नेपाल के किसी शख्स को भारत आने की अनुमति ही नहीं है तो ऐसे में किस आधार पर इन महिलाओं को बॉर्डर पार करने की इजाजत दी गई. उत्तराखंड सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की बात कही है.