उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीमा पर तारबाड़ तोड़ने का मामला: नेपाल नहीं दे पाया नागरिकों के बेकसूर होने के सुबूत

खटीमा में भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या-14 के पास भारत सरकार की तारबाड़ तोड़े जाने का विवाद बरकरार है. गुरुवार को भारत और नेपाल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया. नेपाली अधिकारी कोई भी सुबूत पेश नहीं कर पाए और पूर्व की भांति फिर से कुछ समय मांगा है.

India Nepal border
भारत नेपाल सीमा

By

Published : Jun 9, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 2:35 PM IST

खटीमा:उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या-14 के पास भारत सरकार की तारबाड़ तोड़े जाने का विवाद बरकरार है. गुरुवार को खटीमा एसडीएम के नेतृत्व में एसएसबी, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने नेपाली अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया. भारतीय अधिकारियों ने सुबूत पेश किए हैं. नेपाली अधिकारी कोई भी सुबूत पेश नहीं कर पाए और पूर्व की भांति फिर से कुछ समय मांगा है.

खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट के मुताबिक, आज भी नेपाल प्रशासन द्वारा उचित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया. एक बार फिर उन्होंने अभिलेख के साथ आने के लिए समय मांगा है. मामले के निपटारे के लिए 10 जून की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, भारतीय वन विभाग द्वारा विवादित क्षेत्र को छोड़कर सभी जगह पर नो मेंस लैंड का 15 फीट क्षेत्र छोड़कर 10 जून से तारबाड़ शुरू कर दी जाएगी.

नेपाल नहीं दे पाया नागरिकों के बेकसूर होने के सुबूत

ये है पूरा मामलाः खटीमा वन विभाग द्वारा कैंपा योजना के तहत 25 हेक्टेयर में किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा के लिए की गई तारबाड़ को नेपाली नागरिकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग द्वारा की गई तारबाड़ को क्षतिग्रस्त करना भारत ने अतिक्रमण करार दिया है. भारत-नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में नेपाली अधिकारी तारबाड़ को नेपाली नागरिकों द्वारा क्षतिग्रस्त ना करने का कोई सुबूत पेश नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ेंः आतंकी धमकी के बीच आधी रात को हरिद्वार का रियलिटी चेक, ऐसी मिली सुरक्षा व्यवस्था

इसके अलावा भारत नेपाल बॉर्डर पर पिलर संख्या 798/2 भी गायब है. वन विभाग खटीमा द्वारा गायब पिलर के नजदीक वृक्षारोपण हेतु तारबाड़ का कार्य किया रहा था. नेपाली नागरिकों द्वारा वन विभाग द्वारा की जा रही तारबाड़ को उखाड़ दिया गया. नेपाल ने खटीमा वन विभाग पर नेपाली क्षेत्र में कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया. इसके बाद नेपाल भारत के अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया. लेकिन इस समस्या का कोई भी हल नहीं निकल पाया.

खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट के मुताबिक, आज भी नेपाल प्रशासन द्वारा उचित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया. एक बार फिर उन्होंने अभिलेख के साथ आने के लिए समय मांगा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जहां विवाद नहीं है, वहां नो मेंस लैंड से 15 फीट जगह छोड़कर वन विभाग अपना कार्य शुरू करेगा.

Last Updated : Jun 9, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details