उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलपोतों में पानी सप्लाई के नाम पर गबन, मुंबई पुलिस ने काशीपुर से गिरफ्तार किया आरोपी - Water Supply

काशीपुर से मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर लाखों के गबन का आरोप है.

mumbai-police-arrested-accused-of-embezzlement-during-supply-of-water-in-ships-from-kashipur.
काशीपुर से हुई जलपोतों में पानी सप्लाई के दौरन गबन के आरोपी का गिरफ्तारी.

By

Published : Nov 30, 2019, 12:16 PM IST

काशीपुर: जलपोतों में पानी सप्लाई में गबन के आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस शुक्रवार को काशीपुर पहुंची. जहां से आरोपी गौरव को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उसे पेश किया. जहां ट्रांजिट रिमांड मंजूर होने के बाद मुंबई पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई.

दरअसल शनिवार सुबह मुंबई के यलो गेट थाने के सब इंस्पेक्टर कौशल राम निरंजन तीन सदस्यीय टीम के साथ कोतवाली पहुंचे. कोतवाली में आमद कराने के बाद पुलिस काशीपुर के आवास विकास कॉलोनी निवासी गौरव भारद्वाज के घर गई और उसे गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस के मुताबिक गौरव एक वर्ष पूर्व यलो गेट थाने अंतर्गत पोर्ट स्थित बाज जलपोत में वाटर सप्लाई का काम करता था.

ये भी पढ़े:तीरथ रावत ने संसद में उठाया कंडी मार्ग का मुद्दा, बताई उत्तराखंड के लोगों की परेशानी

इसी बीच जलपोत का कैप्टन झारखंड निवासी सुरेंद्र जलपोत मालिक द्वारा दिए गए दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया. इसी बीच गौरव भी नौकरी छोड़कर काशीपुर आ गया. जिसके बाद जलपोत मालिक ने यलोगेट थाने में सुरेंद्र और गौरव के खिलाफ गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया. जिस पर मुंबई पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details