उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर में करंट लगने से पांच बंदरों की मौत, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुटा वन विभाग - monkeys died due to electrocution

रुद्रपुर के पंतनगर में बंदरों की मौत का ताजा मामला सामने आया है. जिससे वन महकमे में खलबली मची हुई है. मामला सामने आने के बाद वन विभाग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारियों में जुट गया है. बता दें कि इससे पहले काशीपुर में बंदरों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 9:40 AM IST

रुद्रपुर: तारबाड़ में करंट छोड़ने से टा कॉलोनी में पांच बंदरों की मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारियों में जुट गया है.मृत बंदरों की पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है. जिसके बाद वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है.

बंदरों की मौत से वन विभाग में हड़कंप:काशीपुर में बंदरों को जहर देकर मारने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय स्थित टा कॉलोनी में करंट लगने से पांच बंदरों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मृत बंदरों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृत बंदरों की पीएम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है.जिसके बाद वन विभाग अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारियों में जुट गया है.
पढ़ें-आम का बाग बचाने के लिए बंदरों को जहर देकर मारा, पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

आगे की कार्रवाई में जुटा वन महकमा:बता दें कि सबसे पहले स्थानीय लोगों ने तारबाड़ में मृत बंदरों को देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. बताया जा रहा है कि बंदरों को दफनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत बंदरों को कब्जे में लिया. बीते देर शाम बंदरों की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. जिसके बाद विभाग दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details