उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: निर्माणाधीन बस स्टेशन का विधायक ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश - रोडवेज बस स्टेशन खटीमा

सितारगंज में विधायक सौरभ बहुगुणा ने निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया.

roadways construction
रोडवेज बस स्टेशन

By

Published : Dec 25, 2019, 11:23 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 12:04 PM IST

खटीमा: सितारगंज में विधायक सौरभ बहुगुणा ने निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने रोडवेज परिसर में निर्माणाधीन विश्राम गृह, टिकट काउंटर, यात्रियों के बैठने की जगह और कैंटीन का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण.

गौरतलब है कि 2013 में जनता की मांग पर मुख्यमंत्री रहे विजय बहुगुणा ने मीना बाजार में रोडवेज के निर्माण की आधारशिला रखी थी. जिसके बाद दो करोड़ की धनराशि शासन से रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण के लिए अवमुक्त की गई. वहीं, इस स्टेशन में अप्रैल 2020 से रोडवेज बसों का संचालन शुरू होना है.

ये भी पढ़ें:पौड़ी: तीन दिवसीय कोट महोत्सव का समापन, हजारों की संख्या पहुंचे ग्रामीण

विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया की विजय बहुगुणा ने रोडवेज के निर्माण की आधारशिला रखी थी. वहीं, उनके मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद रोडवेज का निर्माण कार्य रुक गया था. 2017 में बीजेपी की सरकार आने के बाद रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण में तेजी आई है. दो करोड़ के लगभग रुपये राज्य सरकार ने रोडवेज बस स्टेशन निर्माण के लिए अवमुक्त कर दिये हैं. ऐसे में नए साल में अप्रैल माह से स्टेशन से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Jan 4, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details