खटीमाःझनकट क्षेत्र में बीते तीन दिन से लापता चल रहे युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में एनएच के किनारे एक खेत में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौत का कारण जानने में जुट गई है. हालांकि, मौके पर पुलिस को नशे के इंजेक्शन भी मिले हैं.
दरअसल, खटीमा के झनकट क्षेत्र में एनएच के किनारे एक खेत में एक युवक का शव मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मृतक का नाम शुभम राणा था. वो खेतलसंडा का निवासी था, जो बीते 8 अगस्त से संदिग्ध परिस्थितियों से घर से लापता चल रहा था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी.