उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूम की बरामदगी को लेकर एएसपी से मिले विधायक, 12 दिन से लापता है आयुष - uttarakhand news

कुंडा थाना क्षेत्र से बीते 24 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ मासूम की बरामदगी को लेकर जसपुर विधायक आदेश चौहान और ग्रामीणों ने एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने मासूम की सकुशल बरामदगी की मांग की.

मासूम की बरामदगी को लेकर एएसपी से मिले विधायक

By

Published : Jul 6, 2019, 6:31 PM IST

काशीपुरःकुंडा थाना क्षेत्र से बीते 12 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ मासूम की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इसी कड़ी में जसपुर विधायक और ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एएसपी से मुलाकात कर मासूम की सकुशल बरामदगी की मांग की.

मासूम की बरामदगी को लेकर एएसपी से मिले विधायक और ग्रामीण.

गौर हो कि बीते 24 जून की शाम को कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी से एक आठ वर्षीय मासूम आयुष अन्य बच्चों के साथ खेलने निकला था. जहां से वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन आयुष का कुछ पता नहीं चल पाया.

मासूम के लापता होने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आयुष की खोजबीन शुरू कर दी. बावजूद इसके मासूम का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिस पर बीते 29 जून को आयुष की बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव किया था. जहां पर पुलिस प्रशासन से आयुष की सकुशल बरामदगी की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस का पलटवार, इंदिरा हृदयेश बोली- बीजेपी की दोहरी नीति

इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण और आयुष के परिजन अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र से मुलाकात की. साथ ही मामले को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आयुष की बरामदगी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में पुलिस महज खानापूर्ति कर रही है.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों से मासूम की बरामदगी से संबंधित कई बिंदुओं पर सुझाव मांगें गए हैं. उन्होंने कहा कि जसपुर के ध्यान नगर और सहोता पेपर मिल में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ रामनगर समेत हल्द्वानी में भी पुलिस टीम ने बच्चे की खोजबीन कर रही है. हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. जल्द ही मासूम की बरामदगी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details