रुद्रपुर: किच्छा के खुर्पिया में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर फायर झोंक दिया. जिसमे वह घायल हो गया. घायल का इलाज किच्छा अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी. घायल किच्छा में गार्ड का काम करता है.
किच्छा में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, गंभीर घायल - बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के खुर्पिया में दो बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग झोंक कर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर बदमाशों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
किच्छा कोतवाली क्षेत्र के खुर्पिया में बाइक सवार दो बदमाशों ने अज्ञात कारणों के चलते युवक पर फायर झोंक दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को किच्छा सीएचसी सेंटर ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मौसमी लाल निवासी खुर्पिया फार्म घर से बाहर टहल रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और उस पर फायर झोंक दिया. पहले फायर में वह बच गया, लेकिन तभी दूसरे युवक ने भी उस पर तमंचे से फायर झोंक दी.
जिसमें वह घायल हो गया. आनन-फानन में गांव के लोग उसे किच्छा अस्पताल ले कर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाल और सीओ भी मौके पर पहुंचे और घायल से जानकारी ली. सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि एक युवक पर फायर झोंका है. जिसमें वह घायल हुआ है. युवक के कंधे में गोली लगी है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही घायल से जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.