उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक पर लगा नाबालिग से आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - उत्तराखंड न्यूज

काशीपुर शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने एक युवा व्यापारी को नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हरकत करने पर जमकर पिटाई कर दी. लोग इस घटना से इस कदर आक्रोश थे कि उन्होंने कानून व्यवस्था की भी परवाह नहीं की.

मीडिया से बात करते जांच अधिकारी.

By

Published : Jun 8, 2019, 10:57 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 11:14 AM IST

काशीपुर:प्रदेश में मासूमों से साथ रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. वहीं काशीपुर में एक युवा व्यवसायी द्वारा नाबालिग से आपत्तिजनक हरकत किए जाने से लोगों का पारा चढ़ गया. वहीं लोगों ने युवक को दुकान से बाहर खींचकर जमकर हाथापाई की. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

युवक पर लगा नाबालिग से आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप.

गौर हो कि काशीपुर शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने एक युवा व्यापारी को नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हरकत करने पर जमकर पिटाई कर दी. लोग इस घटना से इस कदर आक्रोश थे कि उन्होंने कानून व्यवस्था की भी परवाह नहीं की.

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की तहरीर देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मुजाहिद है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जएगा.

Last Updated : Jun 8, 2019, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details