रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालयरुद्रपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक दो लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़के की लात घूसों से पिटाई की जा रही है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की मां ने थाना ट्रांजिट कैंप में आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ तहरीर दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा मोहल्ले में बीते 30 सितंबर को दो नाबालिग लड़कों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा हो गया था. यह देख पास में खड़े एक नाबालिग के पिता ने दूसरे नाबालिग लड़के को दबोच लिया और अपने बेटे से खूब पिटवाया. इस दौरान किसी ने इस पिटाई का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.