काशीपुर: बार एसोसिएशन ने काशीपुर को जिला बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार काशीपुर को सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से काशीपुर बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से काशीपुर को जल्द से जल्द जिला बनाए जाने की मांग की है. काशीपुर तहसीलदार को दिए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि काशीपुर, जसपुर तथा बाजपुर के लोगों की मांग 60 साल से पुरानी है.
काशीपुर को जिला घोषित बनाने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन
बार एसोसिएशन ने काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा है.
ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय बाजार में वन्यजीवों की डिमांड, उत्तराखंड के जंगलों में तस्करों की कमांड
लेकिन जनता की पुरजोर मांग होने के बाद भी आज तक काशीपुर को जिला नहीं बनाया गया है. जिससे लोगों में निराशा है. अधिवक्ताओं ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने से काशीपुर जसपुर, बाजपुर वासियों में काशीपुर को जिला बनाए जाने की किरण जनता में जागृत हुई है. उन्होंने कहा कि काशीपुर यूपी का सीमावर्ती क्षेत्र है. सुरक्षा की दृष्टि से भी काशीपुर को जिला बनाया जाना जरूरी है.