उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः बुजुर्ग महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, 21 लोग किए गए क्वारंटाइन, कॉलोनी कंटेनमेंट जोन में - कोरोना पॉजिटिव

खटीमा में 72 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मयूर बिहार कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि, कोरोना पॉजिटिव महिला के 7 परिजनों समेत 14 पड़ोसियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

khatima news
मयूर बिहार कॉलोनी

By

Published : Jun 25, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 9:15 PM IST

खटीमाःमयूर बिहार कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरी कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने कॉलोनी के 21 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. जबकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान में जुटी है. वहीं, होम क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है.

उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में पांच दिन के भीतर 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने खटीमा के मयूर बिहार कॉलोनी को 72 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव महिला के बेटे और पुत्रवधू को बीती रात आईटीआई में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किया गया है.

मयूर बिहार कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आज मिले 20 कोरोना केस, संक्रमितों की संख्या 2642 पहुंची

वहीं, गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव महिला के सात परिजनों और 14 पड़ोसियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी पहचान में जुट गई है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details