उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजब! शादी में जूता चुराने की रस्म का मामला पहुंचा कोतवाली - उत्तराखंड न्यूज

दरअसल, रुद्रपुर निवासी युवक की बारात मंगलवार की दोपहर किच्छा राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल पहुंची, जहां ढोल नगाड़ों के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. मामला तब बिगड़ गया जब लड़की पक्ष के लोगों ने जूता चुराई की रस्म अदा करते हुए वर पक्ष से रुपयों की मांग की.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 13, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:04 AM IST

रुद्रपुर: किच्छा के राजीव गांधी कम्युनिटी सेंटर में हो रही शादी समारोह का मामला तब कोतवाली तक जा पहुंचा, जब दूल्हे के जूतों को लेकर वर और वधु पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. वहीं, पुलिस ने बीच-बचाव कर जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया. इसी दौरान दुल्हन पक्ष के लोग शादी समारोह छोड़ गायब हो गए. बाद में इस मामले को निपटाते हुए पुलिस ने दुल्हन को ससुराल रवाना किया.

बुधवार को किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, रुद्रपुर निवासी युवक की बारात मंगलवार की दोपहर किच्छा राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल पहुंची, जहां ढोल नगाड़ों के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. मामला तब बिगड़ गया जब लड़की पक्ष के लोगों ने जूता चुराई की रस्म अदा करते हुए वर पक्ष से रुपयों की मांग की. धीरे-धीरे दोनों पक्षों में छिटपुट नोकझोंक झगड़े में बदल गई. इस बीच वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज मांग का आरोप लगा दिया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

वहीं, सूचना पाकर मैरिज हॉल पहुंची कोतवाली पुलिस ने दूल्हे से पूछताछ की तो दूल्हे ने सारी आपबीती सुना दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाते हुए दोनों पक्षों को बात को आगे न बढ़ाने की सलाह दी. इसी बीच दुल्हन अपनी जीजा की बाइक में सवार होकर घर चली गई. ऐसे में धीरे-धीरे दुल्हन पक्ष के लोग भी मैरिज हॉल से गायब हो गए. जिसके बाद देर रात दोनों पक्षों के लोगों ने जैसे-तैसे इस मामले को रफा-दफा करवाया.

Last Updated : Nov 14, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details