उत्तराखंड

uttarakhand

शिक्षा पद्धति में सुधार को लेकर शिक्षकों को दिया जा रहा निष्ठा प्रशिक्षण

By

Published : Feb 9, 2020, 9:46 PM IST

ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

training
निष्ठा प्रशिक्षण

सितारगंज:ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान रुद्रपुर डायट प्रवक्ता गीता किरण के साथ आठ रिसोर्स पर्सन तीन कक्षाओं में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है. वहीं, प्रशिक्षण में विकासखंड के 117 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं.

सितारगंज ब्लॉक स्थित बीआरसी सभागार में डायट प्रवक्ता गीता किरण और स्टेट रिसोर्स पर्सन जयंत मंडल ने शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की देखरेख में संपूर्ण देश में निष्ठा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए एनसीईआरटी के शिक्षाविदों ने देहरादून में रिसोर्स पर्सन को ट्रेनिंग दी थी. वही रिसोर्स पर्सन अपने-अपने जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संपादित कर रहे हैं.

शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण.

ये भी पढ़ें: EC का स्पष्टीकरण- देर रात तक वोटिंग के कारण हुई देरी, दिल्ली में कुल 62.59% मतदान

प्रशिक्षण के दौरान गणित का शिक्षण शास्त्र, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का शिक्षण शास्त्र, विद्यालयी शिक्षा में नई पहल, स्कूल आधारित आकलन, स्कूलों में तकनीकी का प्रयोग, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य और पूर्व विद्यालय शिक्षा सहित 17 बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में विकासखंड के 117 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर शिक्षकों को नई शिक्षा पद्धति का प्रशिक्षण दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details