सितारगंज:ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान रुद्रपुर डायट प्रवक्ता गीता किरण के साथ आठ रिसोर्स पर्सन तीन कक्षाओं में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है. वहीं, प्रशिक्षण में विकासखंड के 117 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं.
सितारगंज ब्लॉक स्थित बीआरसी सभागार में डायट प्रवक्ता गीता किरण और स्टेट रिसोर्स पर्सन जयंत मंडल ने शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की देखरेख में संपूर्ण देश में निष्ठा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए एनसीईआरटी के शिक्षाविदों ने देहरादून में रिसोर्स पर्सन को ट्रेनिंग दी थी. वही रिसोर्स पर्सन अपने-अपने जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संपादित कर रहे हैं.