गदरपुर:देशभर में धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया जा रहा है. उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में भी लोहड़ी पर्व पर लोगों में उत्साह देखने को मिला. यहां स्थानीय लोगों ने खुली जगह पर लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
लोहड़ी जलाने के दौरान लोगों ने पवित्र अग्नि में गजक, मूंगफली, मक्का, तिल और रेवरी को डालकर उसकी परिक्रमा की. फिर आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनाई. इसके बाद लोग गीत पर जमकर नाचे और एक-दूसरे को गले गलकर लोहड़ी पर्व की बधाई दी.