रुद्रपुर: कोरोना वायरस से दिन-रात लड़ रहे योद्धाओं का आज गंगापुर रोड पर स्थानीय लोगों द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान ट्रांजिट कैम्प थाना एसओ द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस ओर कोरोना वायरस से कैसे बचें, इसके बारे में भी जागरूक किया. साथ ही उन्होंने लोगों को इस महामारी में सरकार और प्रशासन की मदद करने की शपथ भी दिलाई.
वॉरियर्स पर फूलों की बारिश जहां एक तरफ देश में पुलिस और मेडिकल टीम पर हमले की खबर आ रही है तो दूसरी तरफ लोग इन वारियर्स का स्वागत भी कर रहे हैं. इसकी बानगी उधम सिंह जिले के रुद्रपुर में देखने को मिली. ताज़ा मामला ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के गंगापुर रोड का है.
पढ़े: लॉकडाउन पर UKD का सरकार को समर्थन, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
यहां स्थानीय लोगों द्वारा कैम्प पुलिस का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान थाना एसओ विधा दत्त जोशी ने स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने की शपथ दिलाई और कहा कि उनकी सेवा के लिए पुलिस 24 घंटे तैनात है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो कर वे इस वायरस से लड़ने में सरकार और देश की मदद करें.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के कर्मचारी अपनी जान की बाज़ी लगा कर दिन रात उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. समाज के लोगों की जिमेदारी बनती है कि ऐसे लोगों का उत्साह वर्धन करने के लिए आगे आएं.