खटीमा: कोरोना काल में जहां सरकार सफाई और स्वच्छता के लिए जनता को नए-नए तरीकों से जागरुक कर रही है. वहीं, सरकार की इस योजना को खटीमा में नगर पालिका द्वारा पलीता लगाया जा रहा है. इसका बड़ा उदाहरण सब्जी मंडी में देखने को मिलता है, जो पूरा कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुकी है.
सब्जी मंडी में कूड़ा लंबे समय से नहीं उठ पा रहा है. जिसके चलते सब्जी मंडी की दुकानों के आगे कूड़े का ढेर लग गया है. कूड़े से आ रही दुर्गंध से स्थानीय सब्जी दुकानदारों व मंडी में आने वाले ग्राहकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, इन सब के बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन बेखबर बना हुआ है.