खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीमांत थाना क्षेत्र खटीमा और झनकईया में पुलिस ने दो मामलों में दस ग्राम और तीन ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों स्मैक तस्करों को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
वहीं, खटीमा की 17 मील पुलिस चौकी ने श्री पंच के पास एक युवक को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. खटीमा और झनकईया थाना पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. यूपी के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के साहिल को दस ग्राम स्मैक के साथ खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया स्मैक तस्कर साहिल यूपी से स्मैक लाकर खटीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम करता था.