उत्तराखंड

uttarakhand

सीमांत इलाके में हो रही थी स्मैक की सप्लाई, तस्कर पहुंचा सलाखों के पीछे

By

Published : Jan 1, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 6:55 PM IST

नये साल पर नशे का कारोबार करने वाले एक आरोपी को खटीमा पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी काफी दिनों से इलाके में सक्रिय था.

khatima police
खटीमा पुलिस

खटीमा: लंबे समय से सीमांत क्षेत्रों में नशे का कारोबार चल रहा है. नए साल के दिन पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर स्मैक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

गौरतलब है कि नये साल में पुलिस सीमांत क्षेत्रों में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में स्मैक तस्कर का पकड़ा जाना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. पुलिस द्वारा पकड़े गए स्मैक तस्कर आरोपी का नाम सरफराज बताया जा रहा है.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सरफराज के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी सरफराज काफी समय से सीमांत क्षेत्र में स्मैक का कारोबार कर रहा था. वहीं पुलिस ने कहा कि उनके द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 1, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details