उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब बेचते हुए एक युवक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - शराब के साथ युवक गिरफ्तार

2 अक्टूबर को शराब बेचते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शक्तिफार्म के एक ढाबे में वीरेंद्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी शक्तिफार्म को अंग्रेजी शराब व देसी शराब के क्वार्टर बेचते हुए पुलिस ने पकड़ा.

Khatima
शराब बेचते हुए एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 10:53 PM IST

खटीमा: दो अक्टूबर के दिन शराब की दुकान दुकानें बंद होने पर होटलों और ढाबों में शराब परोसी जा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक ने सितारगंज के शक्ति फार्म में रात को एक ढाबे में छापेमारी कर शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा. जिसके बाद आरोपी का आबकारी अधिनियम की धारा 60 के मुकदमा दर्ज किया गया है.

उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा आबकारी विभाग के प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने सितारगंज और शक्तिफार्म क्षेत्र में होटलों और ढाबों में शराब बेचे जाने की सूचना पर होटलों और ढाबों में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने शक्तिफार्म के एक ढाबे में वीरेंद्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी शक्तिफार्म को अंग्रेजी शराब व देसी शराब के क्वार्टर बेचते हुए पकड़ा.

ये भी पढ़ें:दस सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिया धरना

इस मामले में क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सभी शराब की दुकानों को सीज किया गया है. इसलिए होटलों और ढाबों में शराब बेचे जाने की सूचना पर उन्होंने वीरेंद्र सिंह को अंग्रेजी शराब व देसी शराब बेचते हुए पकड़ा है. पकड़े गए शराब बेचने के आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details