उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक धामी ने किया दिल्ली में बीजेपी की जीत का दावा, बोले- केजरीवाल से त्रस्त है जनता - उत्तराखंड बीजेपी

दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने को हैं, इसको लेकर विधायक पुष्कर धामी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है.

khatima
बीजेपी की जीत का दावा.

By

Published : Feb 2, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:42 PM IST

खटीमा: दिल्ली के चुनाव में उत्तराखंड के वोटरों को साधने में जुटे बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. साथ ही विधायक धामी ने कहा कि दिल्ली की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है और केजरीवाल से जनता त्रस्त हो चुकी है.

दिल्ली में होने वाले चुनाव में जीतने के लिए हर राजनीतिक पार्टी ने पूरा दमखम लगा रखा है. दिल्ली में उत्तराखंड के लाखों लोग निवास करते हैं. जो जीत का समीकरण बना और बिगाड़ सकते हैं, इसलिए उत्तराखंड के विधायकों और सांसदों बीजेपी को दिल्ली में जीत के लिए चुनाव प्रचार-प्रचार में लगाया गया है.

बीजेपी की जीत का दावा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः कैबिनेट बैठक में लाए गए खनन प्रस्ताव का विरोध, बताया पर्यावरण मानक के खिलाफ

वहीं, लगातार कई दिनों से दिल्ली में बीजेपी का प्रचार कर रहे खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी वापस खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनवादी नीतियों के चलते आम जनता बीजेपी को ही वोट देगी. दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. वहीं, केजरीवाल की सरकार से जनता त्रस्त है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details