खटीमा: लॉकडाउन के दौरान गृह मंत्रालय ने कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है. जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होने से खटीमा में स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों के साथ मीटिंग की. मिटिंग के दौरान केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार ही दुकानों को खोलने की परमिशन देने की बात कही है.
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. गृह मंत्रालय ने बीते दिन दिए गए आदेश में लॉकडाउन में कुछ दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई थी. मामले में खटीमा में काफी दुकानें खुल गई थी. जिससे दुकानें खोलने को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी. गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए आदेश को लेकर हो रही भ्रम की स्थिति को दूर करने आज उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई.