काशीपुर: कोरोना महामारी देशभर में लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में प्रदेश में पुलिस और समाजसेवी संगठन की ओर से गरीब, दिहाड़ी मजदूर और बेसहारा लोगों को आर्धिक मदद दी जा रही है. वहीं, काशीपुर में लॉकडाउन की वजह से फंसे करीब 15 कश्मीरी लोगों को पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर खाद्य सामग्री मुहैया करवाई.
काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भट्ट के कार्यालय के बाहर लगभग 15 कश्मीरी लोगों को कच्चा राशन वितरित किया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि रामनगर से लेकर काशीपुर तक कुल 45 कश्मीरी रहते हैं. इनमें से 15 काशीपुर के जसपुर खुर्द में रहते हैं. इनके पास राशन कार्ड नहीं है. ये सभी कश्मीरी लॉकडाउन शुरू होने के बाद से यहीं फंस गए हैं और राशन वितरण प्रणाली की श्रेणी में भी नहीं आते हैं. ऐसे में सभी कश्मीरियों को कच्चा राशन बांटा गया है.