उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: 15 कश्मीरियों को वितरित किया गया राशन - काशीपुर न्यूज

काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भट्ट के निर्देश पर करीब 15 कश्मीरी लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया, जिससे लॉकडाउन के दौरान इन लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

kashipur lockdown
एसएसपी के निर्देश पर बांटी गई खाद्य सामग्री

By

Published : Apr 13, 2020, 5:55 PM IST

काशीपुर: कोरोना महामारी देशभर में लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में प्रदेश में पुलिस और समाजसेवी संगठन की ओर से गरीब, दिहाड़ी मजदूर और बेसहारा लोगों को आर्धिक मदद दी जा रही है. वहीं, काशीपुर में लॉकडाउन की वजह से फंसे करीब 15 कश्मीरी लोगों को पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर खाद्य सामग्री मुहैया करवाई.

काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भट्ट के कार्यालय के बाहर लगभग 15 कश्मीरी लोगों को कच्चा राशन वितरित किया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि रामनगर से लेकर काशीपुर तक कुल 45 कश्मीरी रहते हैं. इनमें से 15 काशीपुर के जसपुर खुर्द में रहते हैं. इनके पास राशन कार्ड नहीं है. ये सभी कश्मीरी लॉकडाउन शुरू होने के बाद से यहीं फंस गए हैं और राशन वितरण प्रणाली की श्रेणी में भी नहीं आते हैं. ऐसे में सभी कश्मीरियों को कच्चा राशन बांटा गया है.

एसएसपी के निर्देश पर बांटी गई खाद्य सामग्री

ये भी पढ़ें: चौथे दिन भी उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना का मरीज, 7 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि इससे पहले भी इन लोगों को कच्चा राशन पुलिस उपलब्ध करवा चुकी है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों का खाद्यान्न मुहैया करवाया गया है, जिससे लॉकडाउन के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details