उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Transporter Murder Case Revealed: पैसों के लालच में शराबी दोस्तों ने सरिए से किया वार, फिर चाकू से रेता मुकेश का गला - मुकेश कुमार मर्डर केस

दो दिन पहले काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली प्रतापपुर चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर एक बंद पड़े मकान में 35 वर्षीय ट्रांसपोर्ट ब्रोकर मुकेश कुमार की लाश मिली थी. इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने शराब के नशे में पैसों के लिए मुकेश की हत्या की. फिर ये लोग मुकेश की बाइक बेचने निकले थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

Transporter Murder Case Revealed
ट्रांसपोर्टर मर्डर केस खुलासा

By

Published : Feb 6, 2023, 2:31 PM IST

शराबी दोस्तों ने की मुकेश की हत्या

काशीपुर: दो दिन पूर्व रामनगर रोड स्थित बंद पड़े एक मकान में मिली 35 वर्षीय ट्रांसपोर्ट ब्रोकर मुकेश कुमार की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीओ काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने संयुक्त रूप से पूरे मामले का खुलासा किया.

काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने एक साथ मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 29 जनवरी की शाम को मुकेश मछरिया गांव से एक लड़के के साथ काशीपुर आया था और तब से उसका मोबाइल ऑफ था. सैनिक कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने मकान से दुर्गंध आने पर इसकी सूचना प्रतापपुर चौकी पुलिस को दी थी. पुलिस ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अंदर कमरे में दीवान बेड को खोलकर देखा तो 5 से 6 दिन पुरानी लाश पड़ी हुई थी, जिससे बहुत बदबू आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने सीडीआर से लेकर हर तथ्यों पर जांच करनी शुरू की.

जांच में पता चला कि घटना वाले दिन मुकेश कुमार के साथ उसके दोस्त गौतम वाल्मीकि (पुत्र राजूराम, निवासी प्रतापपुर) रवि उर्फ गोगली (निवासी हनुमान कॉलोनी) और दीपक (पुत्र भूप सिंह, निवासी सैनिक कॉलोनी) ने एक साथ बैठकर उसी के घर पर शराब पी. इसी दौरान मुकेश ने उनको बताया कि उसके पास पैसे हैं जो वो कुछ दिन पहले ही बैंक से निकाल कर लाया है. इसी बात को सुनकर गौतम, रवि व दीपक तीनों के मन में लालच आ गया. उन्होंने उसको बहुत ज्यादा शराब पिला दी, जिसके बाद मुकेश सो गया. इस दौरान दीपक ने उसके सिर पर सरिए से हमला किया. फिर तीनों ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया.

घटना के बाद जब उन्होंने उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब में मात्र 1500 रुपए ही मिले. पैसे कम मिलने के चलते आरोपी घटना के चार दिन बाद मृतक की बाइक बेचने के लिए ले गए, जिसको बेचने के प्रयास करने के दौरान ही पुलिस ने तीनों को प्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू, सरिया, मृतक की मोटरसाइकिल व उसका मोबाइल फोन बरामद किया है.
पढ़ें-Dead Body Found in Kashipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रांसपोर्टर का शव

एसएसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार, एसआई संतोष देवरानी, एसआई नवीन बुधनी, एसआई देवेंद्र सिंह सामंत, एसआई चित्रगुप्त, हेड कांस्टेबल गणेश चंद्र, कांस्टेबल हेमचंद्र, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, नरेंद्र बोरा आदि शामिल रहे.

बता दें कि, मृतक मुकेश कुमार (पुत्र प्रेमपाल सिंह) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कटघर के ग्राम मछरिया का रहने वाला था. वो पिछले 9 वर्षों से प्रतापपुर चौकी क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा था, लेकिन पिछले चार-पांच सालों से वो अपने गांव मछरिया में रहकर ही ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था. मुकेश शराब पीने का आदी था, यही कारण था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपनी छोटी बहन के घर दिल्ली चली गई थी. मृतक के दो बच्चे हैं जो दादा-दादी के साथ रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details