काशीपुर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो शराब के भरोसे चुनाव जीतने की सोच रहे हैं. आरोप है कि ऐसे ही जसपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय अग्रवाल के इशारे पर शराब इधर से उधर की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और एलआईयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर रोड स्थित शेरे पंजाब ढाबे के पास से 180 पेटी शराब से लदा एक कैंटर पकड़ा. वहीं, एक अभियुक्त राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि चालक मौके से फरार हो गया.
प्रदेश में चुनाव को देखते ही पुलिस लगातार अवैध नशे पर रोक को लेकर अभियान चला रही है. इस कड़ी में काशीपुर पुलिस और एलआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 180 पेटी शराब बरामद की है. मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जसपुर विधानसभा सीट के बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल के यहां वह काम करता है और उन्हीं के निर्देश पर शराब को लाया जा रहा था.