काशीपुर: 10 लाख की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति अमित समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
काशीपुर के मोहल्ला सिंघान निवासी दीक्षा नरूला पुत्री हरीश चन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह गाजियाबाद के लोहिया नगर निवासी आकाश छाबड़ा पुत्र श्याम छाबड़ा के साथ बीते 25 नवंबर 2020 को सिख रीति-रिवाज के साथ काशीपुर के बड़े गुरूद्वारे में सम्पन्न हुआ था.
विवाह में मायके पक्ष द्वारा सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया था, लेकिन दहेज में मिले सामान से ससुराली खुश नहीं थे और 10 लाख रूपये की मांग करते हुए पति आकाश छाबड़ा, ससुर संधु छाबड़ा, सास श्याम छाबड़ा, देवर अमन छाबड़ा उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे.
पीड़िता ने कहा कि 17 मार्च 2021 को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके जेवरात छीनकर उसे घर से निकाल दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 4 आरोपितों के खिलाफ धारा 498 ए, 323 आईपीसी व 3/4 दहेज एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.