उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पीड़िताओं ने काशीपुर पुलिस को तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

kashipur police Case filed
दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Sep 12, 2021, 7:54 PM IST

काशीपुर: कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में पीड़िताओं की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज किया है. आरोपियों मे दो महिला और 6 पुरुष के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

काशीपुर के अल्लीखां मोहल्ला निवासी सोफिया पुत्री मो. इस्लाम ने तहरीर में बताया कि उसका निकाह 11 जुलाई 2017 को मोहल्ला अल्लीखां के ही निवासी नाहिद पुत्र असलम के साथ हुआ था. शादी में मायके पक्ष ने बाइक समेत अन्य कीमती सामान दहेज में उपहार स्वरूप भी दिया था, लेकिन दहेज में मिले सामान से पति नाहिद, ससुर मो. असलम, सास नजमा, देवर नदीम नाखुश थे. साथ ही दहेज में दो लाख नकद और कार लाने की मांग करते हुए उसका मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न करने लगे.

बीते 11 जून 2019 की रात पति और ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. उस समय पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, लेकिन रिश्तेदारों द्वारा मामले को सुलह करा दिया गया और ससुराली उसे अपने साथ ले गये.

इसके बाद भी ससुराली दहेज के लिये उसका उत्पीड़न करते रहे और एक बार फिर से 13 जून 2021 को पति और ससुराली उसके कमरे में आये और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे. साथ ही कहने लगे कि न तो तेरे बच्चे होते हैं और न ही तूने हमारी दहेज की मांग पूरी की है. इसके बाद पीड़िता को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

ये भी पढ़ें:महिला ने तीन बच्चों के साथ शक्ति नहर में लगाई छलांग, एक की मौत, दो लापता

वहीं, दहेज उत्पीड़न के दूसरे मामले में खालिक कॉलोनी निवासी मीना पुत्री शौकत अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह करीब सात साल पहले थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम रजपुरा रानी चापट निवासी महमूद पुत्र खुर्शीद के साथ हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही पति महमूद, सास हसीना, ससुर खुर्शीद, देवर महबूब जफर दहेज में मोटर साइकिल लाने की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे.

इस बीच उसने एक पुत्र को भी जन्म दिया, लेकिन ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला. वहीं, सात माह पूर्व ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता खालिक कॉलोनी में ही किराये के मकान में रहने लगी. पीड़िता ने बताया कि 10 अगस्त 2021 की रात पति और अन्य ससुराली उसके घर आये और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे. साथ ही उसके पुत्र को उससे छीनकर ले गये. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों ही मामलों में आरोपितों के खिलाफ धारा दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details