उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा मैनेजर से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - टोल प्लाजा मैनेजर से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

काशीपुर की कुंडा थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर से रंगदारी मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शख्स को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Kunda Thana Police
कुंडा थाना पुलिस

By

Published : May 4, 2022, 10:51 PM IST

काशीपुरःउधमसिंह नगर की कुंडा थाना पुलिस (Kunda Thana Police) ने टोल प्लाजा के मैनेजर से 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested for demanding extortion) किया है. आरोपी ने काशीपुर और जसपुर के बीच फोरलेन मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार से 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी थी. साथ ही नहीं देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी.

जानकारी के मुताबिक, कुंडा थाना क्षेत्र के जगतपुर पट्टी स्थित हल्दुआ साहू टोल प्लाजा (Haldua Sahu Toll Plaza) के मैनेजर दीपक कुमार ने कुंडा थाना में तहरीर देकर बताया कि जसपुर के ग्राम कलियावाला निवासी सुखबीर भुल्लर (Sukhbir Bhullar) ने 10 अप्रैल को एक दर्जन साथियों के साथ टोल प्लाजा पहुंचकर 50 हजार रुपये प्रतिमाह रंगदारी मांगी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर टोल प्लाजा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. इस बात की सूचना मैनेजर दीपक ने 11 अप्रैल को पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, नवजात की हालत गंभीर, परिजनों ने काटा अस्पताल में हंगामा

इसके बाद 27 अप्रैल की रात करीब 10 बजे एक बार फिर सुखबीर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर टोल प्लाजा पहुंचा और टोलकर्मियों से दीपक के बारे में पूछताछ की. इस दौरान सुखबीर ने एक बार फिर दीपक को धमकी दी. वहीं, बुधवार को कुंडा थाना पुलिस ने जांच में आरोपों को सही पाने के बाद आरोपी सुखबीर भुल्लर को घर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया. आरोपी का चालान कर कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details