उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में चोरी की नाकाम कोशिश, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार - काशीपुर सीओ वंदना वर्मा

काशीपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक मकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास करते दिख रहा है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
काशीपुर में चोर हुआ चोरी में नाकाम

By

Published : Sep 10, 2022, 9:14 PM IST

काशीपुर:कटोराताल चौकी (Katoratal Chowki) क्षेत्र के पद्मावती कॉलोनी में एक घर में आरोपी ने घुसने का प्रयास किया. जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं, पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी घर में घुसने का प्रयास करता दिखा, लेकिन वह अपने मकसद में नाकाम रहा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक को धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज (Case registered under Arms Act) किया गया है.

मामले में काशीपुर सीओ वंदना वर्मा (Kashipur CO Vandana Verma) ने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसमें एक युवक चोरी करने के लिए घर में घुसने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह प्रयास में असफल रहा. वहीं, शाम के समय जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो वहीं, एक युवक तमंचा और कारतूस के साथ देखा गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:कुंडा पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद

पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी को अंजाम देता था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details