उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में जमीन से निकल रही आग, दमकल विभाग से भी छूटे पसीने - Fire in Kashipur

उधमसिंह नगर के काशीपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बाजपुर रोड स्थित प्रकाश सिटी के पास नहर के किनारे जमीन से धुंआ और आग निकलने लगा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. हालांकि, दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग में पानी डालते ही आग की लपटें उपर उठने लगती. जिसको देखते हुए आईजीएल की टीम को बुलाया गया है, और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

etv bharat
काशीपुर में जमीन का सीना चीरकर निकली आग

By

Published : Oct 31, 2020, 8:24 PM IST

काशीपुर :क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित प्रकाश सिटी के पास नहर के किनारे जमीन से धुंआ और आग निकलने से लोगों में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए जैसे ही पानी डाला तो आग और भड़कने लगी. रहस्यमय तरीके से निकल रहे धुएं और आग को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई, लेकिन लगातार आग भड़कने की वजह से आईजीएल से भी फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

काशीपुर में जमीन से निकल रही आग.
दरअसल, प्रकाश सिटी और द्रोण बिहार के पास गेट नंबर एक के पास तिलकराज बाजवा का घर है. उनके घर के पास से लगभग दस फिट दूर महादेव नहर स्थित है. आज जब उनके घर के बाहर महादेव नहर के पास धुंए और आग की लपटें उठती लगी. आग की लपटों को देख उन्होंने तिलकराज बाजवा ने शोर मचाया. स्थानीय लोगों ने बाजवा की शोर सुनकर एकत्र हो गए, और आग बुझाने में जुट गए.

लेकिन जैसे ही गांव वालों ने आग में पानी डाला, आग की लपटें और तेजी से फैलनी लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग न बुझ सकी, जिसके बाद हालात को देखते हुए आईजीएल से फायर विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया.

ये भी पढ़ें :झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, तीन क्लीनिक संचालकों को नोटिस

आईजीएल की टीम ने हाइड्रो कार्बन डिटेक्टर से जांच की, तो वहां गैस की पुष्टि हुई है. हालांकि, पहले समझा जा रहा था कि गैस की डिलीवरी के लिए डाली गई पाइप लाइन लीक होने की वजह से आग निकल रही है. लेकिन बाद में पता चला कि उसके पास गैस पाइप लाइन तो है, पर अभी गैस डिलीवरी शुरू नहीं की गई है. इसलिए गैस लीक होने की वजह से आग लगना संभव नहीं है, बहरहाल, मौके पर अभी भी भीड़ लगी हुई है. आईजीएल और फायर ब्रिगेड के लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे हुये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details