उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: तहसील बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन - जसपुर तहसील

उधम सिंह नगर के जसपुर तहसील के 19 गावों के लोगों ने मंगलवार को काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जसपुर तहसील से काशीपुर तहसील विस्थापन की मांग की.

ग्रामीणों ने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय में किया प्रदर्शन.

By

Published : Jul 30, 2019, 5:37 PM IST

उधम सिंह नगर: मंगलवार को काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने अपने गांव को जसपुर तहसील से हटाकर काशीपुर तहसील में शामिल किए जाने की मांग की. जसपुर तहसील कुंडा क्षेत्र के भरतपुर नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले 19 गांव के लोगों ने विधायक कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों ने इस संबंध में विधायक हरभजन सिंह चीमा को मुख्यमंत्री को प्रषित करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है.

ग्रामीणों ने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय में किया प्रदर्शन.

ग्रामीणों के अनुसार कांग्रेस सरकार में जसपुर तहसील का गठन करने के बाद उपरोक्त 19 गांव को जसपुर तहसील से जोड़ दिया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें खरीदारी, पढ़ाई, चिकित्सा, मंडी, बैंकिंग आदि के लिए काशीपुर जाना पड़ता है. इसके अलावा राजस्व संबंधी विवाद भी काशीपुर में सुलझाए जाते हैं.

यह भी पढ़ेंःअवैध ई-टिकट में सामने आई बड़ी कालाबाजारी, साइबर कैफे मालिक को किया गिरफ्तार

ग्रामीणों का कहना है कि अगर इन सभी ग्रामों को काशीपुर तहसील से जोड़ दिया जाए तो ग्रामीणों को हो रही समस्याओं का समाधान हो जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि तहसील जसपुर तक पहुंचने में 25 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. वहीं काशीपुर तहसील की दूरी ग्रामीणों के लिए 2 किलोमीटर से 5 किलोमीटर के बीच ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details