उधम सिंह नगर: मंगलवार को काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने अपने गांव को जसपुर तहसील से हटाकर काशीपुर तहसील में शामिल किए जाने की मांग की. जसपुर तहसील कुंडा क्षेत्र के भरतपुर नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले 19 गांव के लोगों ने विधायक कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों ने इस संबंध में विधायक हरभजन सिंह चीमा को मुख्यमंत्री को प्रषित करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ग्रामीणों के अनुसार कांग्रेस सरकार में जसपुर तहसील का गठन करने के बाद उपरोक्त 19 गांव को जसपुर तहसील से जोड़ दिया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें खरीदारी, पढ़ाई, चिकित्सा, मंडी, बैंकिंग आदि के लिए काशीपुर जाना पड़ता है. इसके अलावा राजस्व संबंधी विवाद भी काशीपुर में सुलझाए जाते हैं.