उधम सिंह नगर: दिनेशपुर नगर पंचायत सभागार में अंतरराष्ट्रीय राम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्जय पाल ने कहा कि बहुत जल्द भारतवर्ष के कोने-कोने में संगठन का गठन कर हिंदुओं को एकजुट किया जाएगा.
बैठक में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. अंतरराष्ट्रीय राम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्जय पाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. वर्तमान में गुंडाराज चल रहा है.