खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा वन रेंज की चकरपुर वन चौकी क्षेत्र में हाईवे के किनारे हाथी के घायल होने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया. घायल हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ भारी उमड़ी.
खटीमा: घायल हाथी मिलने से वन विभाग में हड़कंप, इलाज की तैयारी - उधम सिंह नगर हाथी
खटीमा वन रेंज में घायल हाथी मिला है. हाथी को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे रेंजर बीएस बिष्ट का कहना है कि उनकी टीम लगातार घायल हाथी पर नजर बनाए हुए है. हाथी के इलाज के लिए डॉक्टरों से बात की जा रही है.
हाथी के घायल होने की सूचना पर खटीमा वन रेंज के रेंजर बीएस बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे से चकरपुर क्षेत्र के पास घायल हाथी होने की सूचना मिली थी. वह अपनी टीम के साथ घायल हाथी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. बिष्ट ने बताया कि हाथी के शरीर पर चोट के निशान हैं. डॉक्टरों से सम्पर्क कर उसके इलाज की योजना बनाई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले टनकपुर की शारदा रेंज में घायल हाथी मिला था, जिसका वन विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा था. लोगों का कहना है कि शायद वही घायल हाथी कहीं खटीमा वन रेंज न पहुंच गया हो.