उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: खेतों में लगी आग, कई बीघा फसल जलकर हुई राख

उत्तराखंड में सूरज का पारा चढ़ने के साथ ही जंगलों और खेतों में आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. शनिवार को उधमसिंह नगर जिले के खटीमा इलाके में खेतों में आग लग थी. इस आग में किसानों की कई बीघा फसल जलकर राख हो गई.

Khatima
खेतों में लगी आग

By

Published : Apr 23, 2022, 7:20 PM IST

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा इलाके में शनिवार को खेतों में आग लग गई थी. यदि फायर ब्रिगेड की टीम समय से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू नहीं करती तो आग रिहायशी इलाके तक पहुंच जाती. खेतों में आग लगने की ये घटना पुन्नापुर गांव से शुरू हुई थी.

जानकारी के मुताबिक पुन्नापुर गांव में शनिवार दोपहर को अचानक खेतों में आग लग गई थी. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आग फैलती ही जा रही थी. आग फैल कर आसपास के खेतों तक पहुंच गई थी. इसके बाद आग की लपटें चंदेली और नौगवां गांव के खेतों तक भी पहुंच गई. खेतों में आग लगने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई थी. आग में गेहूं की नरई भी जलकर राख हो गई थी.
पढ़ें-FOREST FIRE: अल्मोड़ा में वनाग्नि रोकने के लिए महिला संगठन ने कसी कमर

जब ग्रामीण आग को काबू नहीं कर पाए तो उन्होंने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तभी कहीं जाकर आग शांत हुई. यदि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम हालात पर काबू नहीं पाती तो आग रिहायशी इलाके तक पहुंच जाती और बड़ा नुकसान हो सकता था. खेतों ने आग कैसे लगी इस मामले की अभी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details