रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के हॉस्टल में बनाए गए कोरोना राहत शिविर में एक युवक ने दूध समझ कर फिनाइल पी लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया. युवक की हालत सामान्य बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर पटना (बिहार) निवासी जितेंद्र (30) को 14 दिनों के बाद क्वारंटाइन सेंटर से पटेल भवन राहत शिविर में शिफ्ट किया गया था. आज सुबह लगभग 11 बजे उसने दूध समझ कर फिनाइल पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. यह देख स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पंतनगर एसओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.