उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने दूध समझ कर पिया फिनाइल , जिला अस्पताल में भर्ती - कोरोना लॉकडाउन

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए कोरोना राहत शिविर में एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने दूध समझकर फिनाइल पी लिया.

Pantnagar relief camp
युवक

By

Published : Apr 28, 2020, 6:51 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:16 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के हॉस्टल में बनाए गए कोरोना राहत शिविर में एक युवक ने दूध समझ कर फिनाइल पी लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया. युवक की हालत सामान्य बतायी जा रही है.

जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर पटना (बिहार) निवासी जितेंद्र (30) को 14 दिनों के बाद क्वारंटाइन सेंटर से पटेल भवन राहत शिविर में शिफ्ट किया गया था. आज सुबह लगभग 11 बजे उसने दूध समझ कर फिनाइल पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. यह देख स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पंतनगर एसओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें:क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद 14 लोगों की घर वापसी, टिहरी पहुंची बस

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि शिविर में रहने वाले मानसिक रोगी युवक ने फिनाइल पी लिया है. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है

Last Updated : May 25, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details