उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध संबंध के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने किया सरेंडर - पति ने की पत्नी की हत्या

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति द्वारा ही की गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 27, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:33 PM IST

खटीमा:अवैध संबंधों के शक में पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद पति ने पुलिस के पास जाकर खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, पुलिस आरोपी पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

अवैध संबंध के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट.

मामला उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के झनकईया थाना क्षेत्र स्थित बगुलिया गांव का है. जहां पति द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपी निकेश अधिकारी ने अपनी पत्नी मीरा की गले में चेन डालकर हत्या की है. जिसके बाद आरोपी द्वारा थाने पहुंचकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया गया.

पढे़ं-पर्यटन दिवसः साहसिक खेलों का केंद्र बना ऋषिकेश, एडवेंचर के लिए विदेशों से भी पहुंच रहे लोग

अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर देवेंद्र पींचा ने बताया कि बगुलिया गांव निवासी निकेश अधिकारी ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी मीरा की हत्या की है. जिसके बाद आरोपी द्वारा सरेंडर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details