उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल टाइमर फिक्स कर पत्नी से मारपीट, पुलिस हिरासत में आरोपी - रुद्रपुर ने पत्नी को पीटने का मामला

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस दंपति के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही है. अगर दोनों के बीच सुलह नहीं होती है तो पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

rudrapur news
रुद्रपुर न्यूज

By

Published : Dec 1, 2020, 3:55 PM IST

रुद्रपुर:आपने ने अक्सर पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की कई खबरें पड़ी होगी, लेकिन रुद्रपुर कोतवाली के रम्पुरा क्षेत्र में दंपति के बीच हुए झगड़े का एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने मोबाइल में पांच मिनट का टाइमर लगाकर पत्नी के साथ मारपीट की है. जिस कारण उसे बुरी तरह चोट आई हैं. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी पति रुद्रपुर के एक जिम में ट्रेनर का काम करता है. पीड़िता ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसके मुताबिक, उसका पति शादी के बाद से ही उसके साथ अक्सर किसी ना किसी बात पर झगड़ता रहता है. हद तो तब हो गई, जब पति ने मोबाइल पर टाइम फिक्सकर उसे बुरी तरह पीटा है.

पढ़ें-शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से आर्मी जवान की मौत

पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. शनिवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिससे नाराज पति ने पत्नी को मायके में बात ना करने की बात कही. जिस पर पत्नी ने ससुराल पक्ष के लोगों से बात नहीं करने की बात कही. इसकी बात पर पति आग बबूला हो गया. जिसके बाद पति ने मोबाइल पर पांच मिनट का टाइमर फिक्सकर उसकी जमकर पिटाई कर डाली.

पुलिस ने पत्नी की तहरीर की पर आरोपी पति को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि मामला पारिवारिक है. दोनों के बीच सुलह की कार्रवाई की जा रही है. अगर मामला सुलझता नहीं है तो नियम आगे वैद्यानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details