काशीपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और अधिकारियों ने नगर निगम प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मौके पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक गौवंश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल गौवंश को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया. इसके बाद आक्रोशित पदाधिकारी और कार्यकर्ता नगर निगम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
काशीपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत, एक घायल, हिंदू संगठनों ने लगाया जाम - गौवंश की मौके पर ही मौत
Vehicle hits cow काशीपुर में उस समय बवाल हो गया जब किसी अज्ञात वाहन ने गायों को टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई. एक गाय घायल हो गई. ये समाचार मिलते ही हिंदू संगठन के लोगों ने मार्ग जाम कर दिया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 7, 2023, 1:54 PM IST
काशीपुर में गायों को वाहन ने मारी टक्कर: आपको बताते चलें कि काशीपुर में काफी समय से गौवंशों के सड़कों पर आवारा घूमते रहने से जहां समय-समय पर स्थानीय नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, तो वहीं उनकी सही ढंग से देखभाल और गौशाला का निर्माण न होने से गर्मी तथा बरसात में इन गौवंशों के सामने भी दिक्कत आ जाती थी. वहीं रामनगर रोड पर रामलीला ग्राउंड के पास अज्ञात वाहन ने दो गौवंशों को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि इस टक्कर से एक गौवंश की मौके पर की मौत हो गई. एक गौवंश गम्भीर रूप से घायल हो गया.
गायों को टक्कर मारने से भड़के हिंदू संगठन: सूचना मिलते ही बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. ये लोग आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त करने लगे. इस दौरान सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक गौवंश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गम्भीर रूप से घायल गौवंश को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया. इस दौरान बजरंग दल के जिला सहसंयोजक सपन ने कहा कि हम सभी नगर निगम से यह मांग करते हैं कि गौवंशों के संरक्षण के लिए गौशाला के निर्माण की सुविधा दी जाए. दुर्घटना में घायल गौवंशों के इलाज की सुविधा दी जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सुविधा नहीं प्रदान होने पर आगे भविष्य में किसी भी दुर्घटना में घायल गौवंशों को नगर निगम में लेकर आ जाएंगे, जिसके बाद नगर निगम प्रशासन उनका इलाज स्वयं करवायेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गौवंश की सुरक्षा के लिए शराबियों का होगा बड़ा योगदान, बेहतरी के लिए उठाया अहम कदम