उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में प्लांट लगाएगी यह अंतरराष्ट्रीय वाइन कंपनी, खुलेंगे रोजगार के अवसर - उत्तराखंड रोजगार

यूके (यूनाइटेड किंगडम) बेस्ड कंपनी हिमालया वाइंस सिडकुल में प्लांट लगाने जा रही है. जिसके लिए कंपनी ने शासन से लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर दिया है. सिडकुल में ढाई एकड़ जमीन में यह प्लांट लगाया जाएगे, जिससे रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.

सिडकुल में प्लांट लगाएगी हिमालया वाइंस कंपनी.

By

Published : Jul 5, 2019, 10:14 AM IST

काशीपुर: सरकार और सिडकुल के प्रयासों के बाद विश्व की नामी वाइन कंपनी हिमालया वाइंस सिडकुल में अपना प्लांट खोलने जा रही है, जिसके लिए ढाई एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है. सिडकुल में प्लांट लगने से लोगों के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे.

काशीपुर में एस्कार्ट फार्म की करीब 215 एकड़ भूमि में सिडकुल ने औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इस क्षेत्र में किसी कंपनी ने निवेश नहीं किया. वर्षों से सुनसान पड़े इस औद्योगिक क्षेत्र में प्लांट लगाने वाली हिमालया वाइंस पहली कंपनी होगी.

सिडकुल में प्लांट लगाएगी हिमालया वाइंस कंपनी.

पढ़ें:Budget 2019: 'सीता' के बजट से कुलियों को है ये आस

यूके (यूनाइटेड किंगडम) बेस्ड कंपनी हिमालया वाइंस ने सिडकुल में प्लांट लगाने के लिए एमओयू साइन किया. हिमालया वाइंस कंपनी रेड, व्हाइट, रोज वाइन के साथ ही बीयर और वाइल्ड टाइगर रम बनाती है. कंपनी ने लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर दिया है. लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी प्लांट का काम शुरू करेगी.

प्लांट लगने के बाद यहां बनने वाली वाइन को दूसरी जगहों पर सप्लाई करने के साथ ही पुणे की तर्ज पर बुटीक वाइन हाउस में प्रीमियम ग्राहकों को वाइन भी उपलब्ध कराएगी. कंपनी खुलने से 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरधर सिंह रावत ने बताया कि हिमालया वाइंस कंपनी 25 सालों से फूड एंड ड्रिंक इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम कर रही है. यह कंपनी अपने उत्पादों को यूरोप और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचती है. फिलहाल सिडकुल प्लांट में कौन सी वाइन तैयार की जाएगी इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन, कंपनी खुलने से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details