उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: क्वारंटाइन सेंटर में स्वास्थकर्मी और मरीजों ने किया योग

विश्व योग दिवस के मौके पर काशीपुर क्वारंटाइन सेंटर में स्वास्थकर्मी और मरीजों ने योग किया. इस मौके पर इन लोगों ने कोरोना को मात देने के बात कही और योग के महत्व के बारे में बताया.

kashipur
काशीपुर क्वारंटाइन सेंटर में योग

By

Published : Jun 21, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 11:31 AM IST

काशीपुर: आपने यह कहावत जरूर सुनीं होगी कि योग भगाए रोग. सही में अगर आप नियमित रूप से योग करेंगे तो आपको स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलेगी. आज 21 जून है और आज के दिन पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, इस बार कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से योग को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजन नहीं किया गया. वहीं, कोरोना से बचने के लिए प्रदेश में कई अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर में लोग योग करते नजर आए.

काशीपुर क्वारंटाइन सेंटर में योग

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भी विश्व योग दिवस के मौके पर सभी लोगों ने योग किया. नोडल अधिकारी की उपस्थिति में क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी डॉक्टर मनोज सिंह रघुवंशी ने संयुक्त रूप से सभी को योग करवाया. इस दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

इस दौरान डॉ. मनोज रघुवंशी ने छठे विश्व योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि क्वारंटाइन सेंटर सबसे संक्रमित क्षेत्र है. यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से काशीपुर पहुंचे लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. ऐसे में सभी को कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी की गयी नियमावली के आधार पर सुरक्षित तरीके से योग करवाया गया. साथ ही इसके महत्व के बारे में बताया गया.

ये भी पढ़े: आज है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानें इसका इतिहास

डॉ. मनोज रघुवंशी ने कहा कि योग के जरिए हम कोरोना को मात दे सकते हैं. इस क्वारंटाइन सेंटर में पहले ही दिन से रोजाना सभी को योग के लिए प्रेरित किया जाता रहा है. जिससे कि यहां रह रहे लोग जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर को जा सकें और बाद में भी अपने घरों में योग जरूर करें. जिससे कि वह हमेशा स्वस्थ रहें और कोरोना को मात दे सकें.

इस मौके पर देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक ने योग किया. वहीं, काशीपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर में भी लोगों ने योग के माध्यम से कोरोना के मात देने की ठानी और योग किया. विश्व में फैली कोरोना महामारी के चलते आज के दिन होने वाले सार्वजनिक योग शिविरों को रद्द कर दिया गया. वहीं, लोगों को सोशल मीडिया और एप के माध्यम से योग कराया गया.

Last Updated : Jun 21, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details