रुद्रपुर: निजी लैब द्वारा कोरोना मरीज की जानकारी छुपाने पर स्वास्थ्य महकमे ने सख्त रुख अख्तियार किया है. निजी लैब को स्वास्थ्य विभाग टीम को एक कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी ना देना महंगा पड़ गया. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब का यूजर पासवर्ड लॉक कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
जनपद में कोविड से सम्बंधित जानकारी ना देने पर सीएमओ सुनीता रतूडी ने कार्रवाई करते हुए निजी लैब का यूजर पासवर्ड लॉक कर दिया है. साथ ही लैब से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दरअसल, किच्छा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसकी सैम्पलिंग बीते दिनों निजी लैब की गई. जिसकी रिपोर्ट आने पर लैब द्वारा देहरादून मुख्यालय पोर्टल में अपडेट कर दिया, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित व्यक्ति की जांच के बारे में कोई सूचना ही नहीं दी गई.