उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज की सूचना ना देना निजी लैब को पड़ा भारी, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई - rudrapur corona infected patient

निजी लैब को स्वास्थ्य विभाग टीम को एक कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी ना देना महंगा पड़ गया. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब का यूजर पासवर्ड लॉक कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

rudrapur
रुद्रपुर स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Nov 30, 2021, 8:24 AM IST

रुद्रपुर: निजी लैब द्वारा कोरोना मरीज की जानकारी छुपाने पर स्वास्थ्य महकमे ने सख्त रुख अख्तियार किया है. निजी लैब को स्वास्थ्य विभाग टीम को एक कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी ना देना महंगा पड़ गया. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब का यूजर पासवर्ड लॉक कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जनपद में कोविड से सम्बंधित जानकारी ना देने पर सीएमओ सुनीता रतूडी ने कार्रवाई करते हुए निजी लैब का यूजर पासवर्ड लॉक कर दिया है. साथ ही लैब से स्पष्टीकरण मांगा गया है. दरअसल, किच्छा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसकी सैम्पलिंग बीते दिनों निजी लैब की गई. जिसकी रिपोर्ट आने पर लैब द्वारा देहरादून मुख्यालय पोर्टल में अपडेट कर दिया, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित व्यक्ति की जांच के बारे में कोई सूचना ही नहीं दी गई.

पढ़ें-युवा मतदाताओं को लुभाने में लगी भाजपा, जोड़ने के लिए भाजपायुमो चलाएगा अभियान

जब एसीएमओ अविनाश खन्ना द्वारा सरकार के पोर्टल पर अपडेट देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने मामले की जानकारी के बाद व्यक्ति को होम आइसोलेट कर दवाएं दी गयी. साथ ही संक्रमित के सम्पर्क में आये लोगों की सैम्पलिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details