रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक तमंचा लेकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं, साथ ही धर्म रक्षा करने की सलाह दे रहे हैं.
मामला उधम सिंह नगर के किसी अज्ञात इलाके का है. इस वीडियो में कुछ युवक धर्म रक्षा के नाम पर तमंचे से फायरिंग करते दिख रहे हैं. वायरल हुए वीडियो में एक युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज भी कर रहा है. बेखौफ लड़के खुलेआम वीडियो में तमंचा लहराकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया है.