उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मरक्षा के नाम पर युवाओं का तमंचे पर 'जय श्री राम', वीडियो वायरल - जय श्री राम

उधम सिंह नगर के एक अज्ञात इलाके में कुछ युवकों द्वारा तमंचे से फायरिंग की जा रही है. इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवा फायरिंग करते हुए धर्मरक्षा की बात कह रहे हैं.

धर्मरक्षा के नाम पर युवाओं का तमंचे पर 'जय श्री राम'.

By

Published : Sep 16, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 8:18 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक तमंचा लेकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं, साथ ही धर्म रक्षा करने की सलाह दे रहे हैं.

धर्मरक्षा के नाम पर युवाओं का तमंचे पर 'जय श्री राम'

मामला उधम सिंह नगर के किसी अज्ञात इलाके का है. इस वीडियो में कुछ युवक धर्म रक्षा के नाम पर तमंचे से फायरिंग करते दिख रहे हैं. वायरल हुए वीडियो में एक युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज भी कर रहा है. बेखौफ लड़के खुलेआम वीडियो में तमंचा लहराकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें:इस बार पंचायत चुनावों में बहुत कुछ होगा नया, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

एएसपी देवेन्द्र पींचा से इस बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जांच की जा रही है. पुलिस को वीडियो की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वीडियो इसी जिले का है या अन्य जगह का है. अगर वीडियो जिले में बना होगा तो युवकों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 16, 2019, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details