उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में नशेड़ियों के वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, 11 बाइक बरामद - रुद्रपुर पुलिस

रुद्रपुर पुलिस ने चोरी के 11 वाहनों के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों चोर नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर करते थे और फिर औने पौने दामों में बेच दिया करते थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

bike thief arrested
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2022, 4:10 PM IST

रुद्रपुरःउधमसिंह नगर की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 11 बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही युवक नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपी चोरी की बाइकों को यूपी में बेचा करते थे.

रुद्रपुर पुलिस ने चोरी की 11 बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर यूपी में ओने पौने दामों पर बेचा करते थे. आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा किया कि कुछ समय से रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी.
ये भी पढ़ेंः रुड़की डबल गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी पर 10 हजार का इनाम, NCW ने गठित की जांच कमेटी, संदिग्ध की तस्वीर जारी

इन चोरियों को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया. सोमवार देर शाम रुद्रपुर पुलिस ने करतारपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक बिना नंबर की बाइक में 3 युवक सवार थे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो तीनों घबरा कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को पकड़ लिया. तीनों से पूछताछ में बाइक चोरियों की वारदातों को कुबूल किया है.

पुलिस पूछताछ में तीनों ने अलग-अलग स्थानों पर छिपाई चोरी की 10 बाइक और एक स्कूटी को बरामद कराया है. आरोपियों की पहचान ऋतिक निवासी रामपुरा रुद्रपुर, सूरज निवासी आजाद नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और रजनीश थापा निवासी पीलीभीत यूपी के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को शेरगढ़ निवासी उमेश गुप्ता को बेचते थे. पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. साथ ही उमेश गुप्ता को तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details