उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधि को गिरफ्तार कर पैदल ले जा रहा था पुलिसकर्मी, VIDEO VIRAL - police video viral

गदरपुर में एक सिपाही का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह सादी वर्दी पहने हुए है और एक जनप्रतिनिधि को गिरफ्तार कर ले जा रहा है. इस दौरान सिपाही के साथ गाड़ी भी चल रही है, लेकिन वह पैदल ही आरोपी को ले जा रहा है. आरोपी पर खैर लकड़ी तस्करी करने का आरोप है और वह ग्राम प्रधान का पति है.

gadarpur
वीडियो वायरल

By

Published : Feb 24, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 5:33 PM IST

गदरपुर: किलाखेड़ा थाना पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी आरोपी प्रधान पति सराफत अली को गिरफ्तार कर पैदल ही सड़क पर ले जा रहा है. हैरत की बात ये है पुलिसकर्मी सादी वर्दी में है और उसके साथ पुलिस की गाड़ी भी चल रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को खैर लकड़ी की तस्करी की खबर मिली थी. सूचना के आधार पर पहुंचा पुलिसकर्मी आरोपी ग्राम प्रधान पति को पैदल ही सड़क पर खींचकर ले जाने लगा, जबकि उस पुलिसकर्मी के साथ एक वाहन भी साथ में चल रहा था. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के पति को चुनावी रंजिश के तहत झूठे मामले में फंसाया गया है.

सिपाही का वीडियो वायरल

ये भी पढ़े:लालटेन यात्रा से त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, उठाएंगे कई सवाल

बाजपुर सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि वन विभाग द्वारा खैर की लकड़ी चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी. इस दौरान पुलिस के साथ सादी वर्दी में भी एक पुलिसकर्मी था जो कि गलत है. लेकिन आरोपी द्वारा वाहन में न बैठने के कारण उसको पैदल लाया गया था. मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. जिसमें एक को गिरफ्तार किया गया है. यदि कोई पुलिसकर्मी गलत कर रहा है तो उसकी भी जांच की जाएगी.

Last Updated : Feb 24, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details